चीन के साइबर ठग कोलकाता के लोगों को भी अब बना रहे निशाना

अब चीन के साइबर ठग भी कोलकाता को टारगेट कर रहे हैं. लोगों को मोटी आमदनी होने का लालच देकर उनसे ऑनलाइन निवेश करवा कर ठगी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 1:27 AM

खुलासा. 1.43 करोड़ की ऑनलाइन ठगी में गिरफ्तार युवक से पूछताछसंवाददाता, कोलकाता अब चीन के साइबर ठग भी कोलकाता को टारगेट कर रहे हैं. लोगों को मोटी आमदनी होने का लालच देकर उनसे ऑनलाइन निवेश करवा कर ठगी कर रहे हैं. हाल ही में कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में दर्ज 1.43 करोड़ रुपये की ठगी मामले की जांच में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है. पुलिस ने कसबा से इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. ठगी की राशि में से 1.90 लाख रुपये उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये गये थे. पकड़े गये आरोपी का नाम विक्रम बसाक है. वह नाकतला लेन का निवासी है. बुधवार को उसे कसबा इलाके से गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पुलिस ने पाया कि एक प्राइवेट कंपनी में काम करनेवाले कर्मचारी के अकाउंट में 1.90 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं. जांच में पता चला कि वह अकाउंट विक्रम बसाक के नाम पर है. सभी दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने विक्रम को कसबा इलाके से पकड़ा. विक्रम ने पूछताछ में बताया कि चीन में बैठे कुछ साइबर ठगों को उसने अपना बैंक अकाउंट किराये पर दिया था. इस अकाउंट में ठगी की राशि जमा होती थी. वह उसमें अपना कमीशन काट कर चीन में बैठे उनके आकाओं को शेष ठगी की राशि लौटा देता था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version