पांच शिक्षकों की नियुक्ति का मामला शिक्षकों की नियुक्ति हाइकोर्ट के आदेश पर हुई है या नहीं, मांगी जानकारी संवाददाता, कोलकाता राज्य में शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आये हैं और कई मामलों में हाइकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर ही सीआइडी ने हाइकोर्ट प्रशासन से संपर्क किया है और पांच शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी मांगी है. राज्य की जांच एजेंसी सीआइडी ने इन पांच शिक्षकों के रोजगार की प्रामाणिकता के बारे में पूछताछ करने के लिए रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा है. सीआइडी ने अपने पत्र में कहा है कि इन पांचों शिक्षकों का दावा है कि इन सभी को हाइकोर्ट के आदेश पर नौकरी मिली है. सीआइडी ने नियुक्ति की सच्चाई जानने के लिए रजिस्ट्रार जनरल से जानकारी मांगी है. सीआइडी ने पूछा है कि इन पांचों शिक्षकों को नौकरी देने के लिए हाइकोर्ट ने कोई आदेश दिया था या कोई फर्जी आदेश आया था, यह स्पष्ट नहीं है. इसलिए सीआइडी चाहती है कि कोर्ट इस बात की पुष्टि करे. गौरतलब है कि इस नियुक्ति भ्रष्टाचार में सीआइडी पहले ही एसएससी के एक क्षेत्रीय अधिकारी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद सीआइडी जांच में सात और लोगों के नाम सामने आये हैं. उनमें से पांच को उच्च न्यायालय के निर्देश पर नौकरी देने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है