जांच के लिए सीआइडी ने एसआइटी का किया गठन

बांग्लादेश के सांसद अनवर उल अजीम अनार की हत्या की जांच को लेकर बंगाल पुलिस हुई सक्रिय

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:14 PM

बांग्लादेश के सांसद अनवर उल अजीम अनार की हत्या की जांच को लेकर बंगाल पुलिस हुई सक्रिय कोलकाता. बांग्लादेश के सांसद अनवर उल अजीम अनार की हत्या की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. यह टीम सांसद की हत्या से जुड़ी हर पहलु की जांच करेगी. इस एसआइटी में आइजी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में तीन डीआइजी व करीब 10 अफसर रैंक के अधिकारी मौजूद होंगे. कुल 12 सदस्यों की यह टीम हर पहलुओं की जांच करेगी. इसके अलावा न्यू टाउन में जिस अपार्टमेंट के फ्लैट से सांसद का शव बरामद हुआ था, वहां के सेप्टिक टैंक में मांस के कुछ टुकड़े व बाल मिलने से वह बांग्लादेश के सांसद का है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए सीआइडी ने बरामद मांस के टुकड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. सीआइडी की टीम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. मांस के टुकड़ों की डीएनए जांच कराने का भी निर्णय लिया है. इसके लिए मृत सांसद की बेटी को बांग्लादेश से कोलकाता बुलाया जा रहा है. यहां पहुंचने पर सांसद की बेटी से डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया जायेगा. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि वह जल्द से जल्द बरामद मांस के टुकड़ों की फॉरेंसिक रिपोर्ट हासिल करना चाहती है. इसके अलावा सीआइडी सियान नामक एक और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जिसने बांग्लादेश के सांसद अनवर उल अजीम अनार की हत्या की थी. सियान, उत्तर प्रदेश के रास्ते नेपाल भागने में सफल हो गया है. बांग्लादेश सरकार पहले ही नेपाल पुलिस से संपर्क कर चुकी है. इस बीच, सीआइडी ने उन रास्तों में लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों को एकत्र किया है, जिन रास्तों से होते हुए सांसद के शव के टुकड़ों के साथ उनके कपड़े केष्टोपुर खाल सहित विभिन्न स्थानों पर फेंका गया था. सीआइडी ने इस हत्याकांड के फरार मास्टर माइंड के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक अब इन आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. सीआइडी का कहना है कि उन्हें जल्द बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version