हिम्मत है तो नाम लेकर हमला बोलें सीएम : शुभेंदु अधिकारी

बलरामपुर विस क्षेत्र के बेलकुड़ी मैदान पर भाजपा प्रार्थी के समर्थन में किया प्रचार

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:39 PM

पुरुलिया.

पुरुलिया संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में राज्य के विरोधी दल नेता व दिग्गज विधायक शुभेंदु अधिकारी ने चुनवी सभा की. गुरुवार को अपराह्न लगभग 3:30 बजे वह जिला के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के अधीन बेलकुरी मैदान पर चुनावी सभा में पहुंचे और कई मुद्दों को लेकर राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, उसकी मुखिया व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जम कर कोसा. सुश्री बनर्जी को चुनौती देते हुए शुभेंदु ने कहा कि हिम्मत है, तो मेरा नाम लेकर मुझ पर हमला बोलें. वह जानती हैं कि ऐसा करने पर वह बुरी तरह फंस जायेंगी. इसलिए ऐसा नहीं कर रही हैं. शुभेंदु ने दावा किया कि पुरुलिया संसदीय सीट से इस बार भाजपा प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो की और बड़ी जीत होगी यानी उनकी जीत का अंतर पिछले आम चुनाव के मुकाबले बड़ा होगा. चुनावी सभा के मंच पर शुभेंदु अधिकारी के साथ उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो, पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक रंगा, पांच विधायक मौजूद थे. हजारों लोगों की सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु ने तृणमूल पर करारा हमला बोला. कहा कि परोक्ष रूप से वह मुझ पर हमले करती रहती हैं. उनमें साहस है, तो सीधा नाम लेकर हमला बोलें और फिर नतीजा देखें. भाजपा नेता के मुताबिक घोटालों व भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया समेत उनकी पूरी कैबिनेट जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होगी. शुभेंदु ने दावा किया कि उनके पास अपनी बातों के समर्थन में पर्याप्त सबूत हैं. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने पुरुलिया में शिक्षक नियुक्ति में कथित घोटाले में विरोधी दल के नेता पर उंगली उठायी थी. इस पर शुभेंदु ने कहा कि आप राज्य की मुख्यमंत्री हैं और आपके इशारे पर ही सब कुछ हुआ है. आप जो इल्जाम लगा रही हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद है. वर्ष 2022 में आप ही ने शिक्षक भर्ती के लिए शून्य पद निकाला था, जिसका समर्थन आपकी पूरी कैबिनेट ने किया था. इस वजह से आपके साथ आपकी पूरी काबीना को जेल जाना होगा. शुभेंदु ने आरोप लगाया कि राज्य में शिक्षक भर्ती घोटालों व भ्रष्टाचार के जरिये सरकारी नौकरियों को कटमनी लेकर कुपात्रों को बेचा गया है. जिन लोगों ने भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के जरिये नौकरी पायी है, वे लोग गिरफ्तार होंगे. ऐसे लोगों को कानूनी प्रक्रिया के जरिये कड़ी सजा दिलानी होगी. इसके उलट जिन्होंने मेधा के आधार पर नौकरी पायी है, उनकी नौकरी नहीं जानी चाहिए. यदि गयी भी है, तो ऐसे लोगों को अविलंब बहाल किया जाये. गिरफ्तार कर कड़ी सजा देनी होग. उन्होंने दावा किया इस बार पुरुलिया लोकसभा सीट पर ज्योतिर्मय सिंह महतो पिछले बार से अधिक मतों से विजय हासिल करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version