पूर्व मेदिनीपुर : छिटपुट हिंसा के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक और कांथी सीटों पर भी मतदान हुआ. दोनों ही सीटों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
हल्दिया.
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक और कांथी सीटों पर भी मतदान हुआ. दोनों ही सीटों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक तमलुक में करीब 79.79 प्रतिशत एवं कांथी में लगभग 75.66 प्रतिशत वोट हुआ था. मतदान के एक दिन पहले शुक्रवार रात को तमलुक के मयना थाना अंतर्गत इजमालिचक इलाके में भाजपा और तृणमूल समर्थकों में झड़प हो गयी थी. इसमें अनंत बिजली नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ था. बताया जा रहा है कि उस पर रॉड व बांस से हमला किया गया था. वह ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चिकित्साधीन है. शुक्रवार को ही महिषादल में शेख महीबुल नामक एक तृणमूल नेता की हत्या को लेकर वहां तनाव की स्थिति रही. शनिवार को हल्दिया के कुछ बूथों में माकपा ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंटों को जबरन हटा दिया गया. तमलुक के माकपा उम्मीदवार सायन बनर्जी ने आरोप लगाया कि हल्दिया नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड के काशिमनगर स्थित बूथ नंबर 227 और 228 में माकपा पोलिंग एजेंटों को जबरन दूसरी जगह ले जाया गया और माकपा के अन्य पोलिंग एजेंट के दस्तावेज छीन लिये गये. उन्होंने शिकायत निर्वाचन आयोग के समक्ष की. तक माकपा पोलिंग एजेंट बूथ में पहुंच पाये. तृणमूल कार्यकर्ताओं को बनाया गया निशाना : देबांग्शु : तमलुक के तृणमूल उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य ने अलग-अलग जगहों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. इलाके के दो बूथों में तृणमूल एजेंटों को जबरन हटाया गया. उनका पता नहीं चल पा रहा है. नंदीग्राम के गड़चक्रबेड़िया में आमलोगों से मारपीट करने का आरोप केंद्रीय बल के जवानों पर लगा है. यहां 235 नंबर बूथ में एक वृद्ध से मारपीट का आरोप भी जवानों पर लगाया गया है. कांथी लोकसभा क्षेत्र के पटाशपुर इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लोगों को वोट देने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा. पटाशपुर के एक नंबर ब्लाॅक के चांदपुर 15 नंबर बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट करने का आरोप भी तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा.शुभेंदु ने किया मतदान, कहा- कांथी व तमुलक भी जीतेगी भाजपा : वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी शनिवार सुबह कांथी के शांतिकुंज स्थित अपने आवास से निकले और ई-रिक्शा पर बैठकर नंदीग्राम के नंदनायक बाड़ इलाके में अपने बूथ के पास पहुंचे, जहां उन्होंने वोट दिया. पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि शनिवार को हुए मतदान से यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 400 से ज्यादा सीट मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है