स्टील टाउनशिप में भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प
दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप स्थित विद्यासागर एवेन्यू इलाके में शनिवार की देर रात तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है
दोनों ने एक दूसरे पर लगाया पहले हमला करने का आरोप दुर्गापुर. दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप स्थित विद्यासागर एवेन्यू इलाके में शनिवार की देर रात तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी होने से दोनों पक्षों के कुछ कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. हमले में भाजपा कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने की खबर है. सूचना पाकर दुर्गापुर थाने की पुलिस काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी. दोनों पक्ष एक दूसरे पर पहले हमले करने का आरोप लगा रहे हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस्पात नगर के न्यूटन स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय है, जहां अचानक कुछ युवकों द्वारा पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया. आरोप है कि उसके बाद तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने विद्यासागर एवेन्यू स्थित भाजपा कार्यालय पर हमला कर दिया एवं पथराव करने लगे, जिसके बाद भाजपा वालों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. दोनों तरफ से पत्थरबाजी से इलाके में भगदड़ मच गयी. तृणमूल के स्थानीय नेता बंटी सिंह ने आरोप लगाया कि पारिजात गांगुली के नेतृत्व में कुछ युवक अचानक पार्टी ऑफिस के सामने आकर पथराव करने लगे. दूसरी तरफ भाजपा के युवा नेता पारिजात गांगुली ने बताया कि पहले हमला बंटी सिंह के लोगों ने किया. हमले में भाजपा के कुछ कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. हमले में मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है. दुर्गापुर थाना के प्रभारी प्रसेनजीत राय ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. स्थिति को देखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है