भांगड़ में आइएसएफ व तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले एकबार फिर भांगड़ सुर्खियों में आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:54 AM

संवाददाता, कोलकाता

. लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले एकबार फिर भांगड़ सुर्खियों में आ गया. बुधवार देर रात उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित चलताबेड़िया में एक आइएसएफ कार्यकर्ता के घर से बम और बम बनाने की सामग्री बरामद होने के बाद भारी हंगामा हुआ. इसे लेकर आइएसएफ और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. आइएसएफ समर्थकों पर बुधवार रात स्थानीय एक तृणमूल कार्यकर्ता और उसके भाई को पीटने का आरोप लगा था. भगवानपुर क्षेत्र के तृणमूल नेता खैरुल इस्लाम ने कहा कि उन्हें बेवजह पीटा गया.

कैनिंग ईस्ट के विधायक शौकत ने कहा कि आइएसएफ कार्यकर्ता मतदान से पहले इलाके में अशांति पैदा करने के लिए बम और हथियार जमा कर रहे थे. वहीं, भांगड़ के आइएसएफ नेता रैनूर हक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि मतदान के 24 घंटे पहले बम व बम बनाने की सामग्री बरामद होना तृणमूल की साजिश का हिस्सा है. आइएसएफ के पोलिंग एजेंटों के नाम पर झूठे मामले दर्ज किये जा रहे हैं, ताकि वे बूथ पर न बैठ सकें. अगर प्रशासन निष्पक्ष जांच करे, तो तृणमूल की साजिश का पर्दाफाश हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version