Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 : कूचबिहार में टीएमसी व बीजेपी के बीच झड़प, कई पार्टी कार्यकर्ता घायल

Lok Sabha Election 2024 : कूचबिहार तथा जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता निसिथ प्रमाणिक समेत कुल 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में हैं.

By Shinki Singh | April 19, 2024 11:31 AM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव शुरू होने के साथ ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार में उथल-पुथल मची हुई है. कूचबिहार के चंदामारी में तृणमूल व बीजेपी की झड़प में सत्ताधारी पार्टी के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया. दिनहाटा में घर के पास तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष पर हमला हुआ है. तृणमूल नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना पर तृणमूल ने बीजेपी पर हमला करने का आरोप लगाया. अस्पताल में प्रभावित पार्टी नेता को देखने के बाद उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस बीच, उदयन गुहा ने कहा कि हमारे दो कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के गुंडों ने हमला किया, उनके सिर पर धारदार हथियार से वार किया. बुरी तरह ज़ख्मी 12 टांके लगे हैं, अब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के लिए भेजा है.

तीन लोस सीट पर सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर 56.26 लाख मतदाताओं में से 15 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीट पर मतदान जारी है. निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘ सुबह नौ बजे तक कूचबिहार में 15.26 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में क्रमश: 15.91 प्रतिशत तथा 14.13 प्रतिशत मतदान हुआ. तीनों सीटें आरक्षित हैं. कूचबिहार तथा जलपाईगुड़ी अनुसूचित जाति के लिए और अलीपुरद्वार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता निसिथ प्रमाणिक समेत कुल 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में हैं.

भाजपा ने बंगाल में रामनवमी पर भड़कायी हिंसा : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version