15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Assembly By-Election : रायगंज में टीएमसी कार्यकर्ताओं और मानस कुमार घोष के बीच झड़प, छप्पा वोट डालने का लगा आरोप

WB Assembly By-Election : रायगंज में एक मतदान केंद्र पर टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच झड़प की घटना सामने आई है. भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष का आरोप है कि तृणमूल समर्थक लगातार वोट देने आने वाले लोगों को परेशाना कर रहे हैं और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

WB Assembly By-Election : पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर चल रहे उपचुनाव (By-Election) के दौरान लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है. कहीं बमबारी तो कहीं से पुलिस के साथ झड़प की घटना सामने देखी जा रही है. ऐसे में रायगंज में एक मतदान केंद्र पर टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष के बीच झड़प की घटना सामने आई है. भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष का आरोप है कि तृणमूल समर्थक लगातार वोट देने आने वाले लोगों को परेशाना कर रहे हैं और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके. टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की. हमने उसका विरोध किया जिसके बाद हंगामा शुरु हो गया है.

तृणमूल ने भाजपा पर छप्पा वोट देने का लगाया आरोप

वहीं तृणमूल समर्थकों का कहना है कि भाजपा उम्मीदवार छप्पा वोट कराने की फिराक में लगे हुए है.भाजपा उम्मीदवार नहीं चाहते है कि रायगंज में शांतिपूर्ण तरीकें से चुनाव प्रक्रिया को पूरी हो ऐसे में उनकी ओर से हंगामा करने का प्रयास किया जा रहा है. रायगंज कें कई जगहों पर तृणमूल व भाजपा उम्मीदवारों के पीछे झड़प की घटना लगातार सामने आ रही है.गौरतलब है कि कृष्णा कल्याणी उपचुनाव में रायगंज विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार हैं.

West Bengal By-elections: पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर वोटिंग शुरू, 34 उम्मीदवार मैदान में

कुल मतदाता पर एक नजर

उत्तर दिनाजपुर में 2,06,90 , राणाघाट दक्षिण में 2,91,781, बागदा में 2,85,442 और मानिकतला में 2,10,493 वोटर्स हैं. मतदान के दौरान गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए रायगंज में 38, राणाघाट दक्षिण में 30, बागदा में 30 और मानिकतला में 49 कंपनी क्यूआरटी तैनात रहेगी. मतदान केंद्रों के बाहर व भीतर हिंसा को रोकने के लिए 70 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किये जाने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था.

Mamata Banerjee : सब्जियों के दाम पर चलेगा ममता बनर्जी की पुलिस का डंडा, जब सीएम ने दी मछली खाने की सलाह..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें