Nandigram : वोटिंग से पहले नंदीग्राम में तृणमूल और भाजपा के बीच झड़प, महिला भाजपा कार्यकर्ता की मौत, कई घायल
Nandigram : घटना बुधवार रात सोनाचूरा इलाके में हुई. हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है. इस घटना को लेकर पूरे नंदीग्राम में तनाव फैल गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Nandigram : पश्चिम बंगाल में छठे दौर की वोटिंग से पहले नंदीग्राम (Nandigram) में हंगामा शुरु हो गया है. एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. कम से कम 8 लोग घायल हो गए है. नंदीग्राम में महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल पर लगाया गया था. घटना बुधवार रात सोनाचूरा इलाके में हुई. हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है. इस घटना को लेकर पूरे नंदीग्राम में तनाव फैल गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
क्या है मामला
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चुनाव प्रचार के आखिरी चरण के दौरान रात में बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके की रखवाली कर रहे थे. आरोप है कि तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. कथित तौर पर बदमाशों ने रतिबाला नाम की बीजेपी कार्यकर्ता को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया. वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. अपनी मां को बचाने के प्रयास में रतिबाला का बेटा संजय अद्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
नंदीग्राम में तनाव का माहौल
चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश वहां से भाग गए. स्थानीय लोग तुरंत रतिबाला और अन्य को नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने रतिबाला को मृत घोषित कर दिया. रतिबाला के बेटे की हालत खराब हो गई और उसे कलकत्ता स्थानांतरित कर दिया गया. इसके अलावा खबर है कि इस घटना में घायल हुए करीब 7 बीजेपी कार्यकर्ताओं का नंदीग्राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में 24 को पदयात्रा करेंगे बंगाल के साधु-संत
भाजपा ने तृणमूल पर लगाया आरोप
इस घटना को लेकर नंदीग्राम के बीजेपी नेता मेघनाद पाल ने कहा, ‘चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए तृणमूल ने यह हमला किया है. बुधवार को अभिषेक बनर्जी नंदीग्राम में सभा करने पहुंचे थे. उनकी सभा के कुछ ही घंटों के भीतर जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, वह घृणित है. मैं इस हमले में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग करता हूं.
तृणमूल का दावा है कि बीजेपी की अंदरूनी कलह के कारण घटी घटना
हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी तृणमूल ने नहीं ली है. तृणमूल के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का दावा है कि यह हमला बीजेपी की अंदरूनी कलह के कारण हुआ है. गौरतलब है कि नंदीग्राम विधानसभा तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. उस लोकसभा सीट पर अगले शनिवार को मतदान होगा. उससे ठीक पहले नंदीग्राम गर्म हो गया.
Amit Shah : अमित शाह ने कहा, सीएए को लेकर ममता बनर्जी कर रही हैं झूठा प्रचार