पानीहाटी : तृणमूल के दो गुटों में हुई झड़प, कर दी तोड़फोड़ भी

उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर इलाके में तनाव है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:42 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर

तृणमूल कांग्रेस की शहीद सभा के दूसरे दिन ही उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर इलाके में तनाव है. आरोप है कि तृणमूल के एक गुट ने दूसरे गुट के एक कार्यकर्ता की रविवार रात पिटाई कर दी. सोमवार सुबह शिकायत मिली कि इलाके के युवा तृणमूल अध्यक्ष के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी है.

इसे लेकर नगरपालिका के वार्ड नंबर 14 में तनाव है. घटना की शुरुआत गत रात पानीहाटी युवा तृणमूल अध्यक्ष सुमित पाल और उनके साथी देवांजन कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे थे. आरोप है उस समय परितोष और उसके गिरोह ने अमरावती के पास सोदपुर-मध्यमग्राम रोड पर उनकी पिटाई कर दी और उनकी सोने की चेन और जेब से नकदी भी छीन लिये. घटना की खबर मिलते ही पानीहाटी शहर के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता खड़दह थाने पहुंचे और तृणमूल नेता बुबाई मल्लिक और परितोष के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

बताया गया कि थाने से निकलने के बाद गुस्साए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आरोपी तृणमूल कार्यकर्ताओं को बीटी रोड के पास सोदपुर के दत्ता रोड पर उनकी पिटाई की और उनके पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की.

कार्यालय में रखी कुर्सियां और टेबल समेत अन्य दूसरे सामान भी तोड़ दिये और सड़कों पर फेंक दिये.

साथ ही गुस्साए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने देशबंधु नगर ईश्वर चटर्जी रोड नंबर-3 स्थित बुबाई मल्लिक के कार्यालय में घुस गये और जमकर उत्पात मचाया. वहां कुर्सियां, टेबल, एसी मशीन समेत सभी सामान तोड़ कर सड़क पर फेंक दिये.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि तृणमूल नेता बुबाई मल्लिक और उनकी टीम लंबे समय से पानीहाटी इलाके में रंगदारी समेत कई असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है. बहरहाल घटना को लेकर इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version