डोमजूर में तृणमूल के दो गुटों में झड़प

डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत के शेख पाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:29 AM

संवाददाता, हावड़ा

डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत के शेख पाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन मकान को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. बमबाजी व फायरिंग की घटना भी हुई.

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने उसपर भी पथराव शुरू कर दिया. हालात पूरी तरह बेकाबू होते देखकर रैफ, कॉम्बैट फोर्स और केंद्रीय बल के जवानों को उतारा गया. करीब दो घंटे बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया. इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला: जानकारी के अनुसार, बांकड़ा दो नंबर ग्राम पंचायत के शेख पाड़ा में तृणमूल कार्यकर्ता शेख फारुख कथित तौर पर एक बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है. आरोप है कि यहां के पंचायत सदस्य शेख हफीजुल ने इस निर्माण को अवैध बताकर शेख फारुख से रुपये मांग रहा था. फारुख ने रुपये देने से इनकार कर दिया. शनिवार रात को इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने मामले को उस समय सुलझा लिया था. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह शेख हफीजुल और शेख फारुख के अलग-अलग गुट भिड़ गये. दोनों गुटों ने पथराव और बमबारी शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस पर पत्थर फेंके गये. चार से पांच घरों में तोड़फोड़ की गयी. एक युवक को राइफल लेकर हवाई फायरिंग भी करते देखा गया. हालात बिगड़ते देख केंद्रीय बल, रैफ और कॉम्बैट फोर्स के जवानों को उतारा गया. इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शेख हफीजुल, शेख फारुख सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version