18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम जेल में दूसरे दिन भी झड़प, तोड़फोड़- कैदियों ने वार्ड में लगाई आग

दमदम सेंट्रल जेल में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी जमकर बवाल हुआ. शनिवार को जेल के सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प में अर्घ्य चक्रवर्ती, कमलेश रॉय उर्फ महतो, बादल मंडल एवं शेख नूर हुसैन की मौत हो गयी थी. रविवार को दोबारा कैदी एवं सुरक्षाकर्मी उलझ गये

कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी जमकर बवाल हुआ. शनिवार को जेल के सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प में अर्घ्य चक्रवर्ती, कमलेश रॉय उर्फ महतो, बादल मंडल एवं शेख नूर हुसैन की मौत हो गयी थी. रविवार को दोबारा कैदी एवं सुरक्षाकर्मी उलझ गये. रविवार को महिला वार्ड में रहनेवाली महिला कैदी भी इसमें शामिल हो गयी थीं. इधर, हंगामे के बीच पुरुष कैदियों ने महिला वार्ड में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. महिला वार्डन के दफ्तर में लूटपाट की. इस झड़प में एक महिला कैदी समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. कैदियों ने एक नंबर वार्ड में आग लगा दी. दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कैसे हुई घटना : दरअसल शनिवार को जेल से छुट्टी को लेकर कैदी और सुरक्षाकर्मी भिड़ गये थे. कोरोना समस्या के चलते विचाराधीन कैदी छुट्टी चाहते थे. उन्होंने जेल से भागने की भी कोशिश की. शनिवार को कैदियों एवं जेल के सुरक्षाकर्मियों की झड़प के बाद देर रात तक स्थिति पर काबू कर कैदियों को उनके वार्ड में देर रात 1.30 बजे बंद किया गया था. दिनभर का हंगामा शांत होने में ज्यादा रात हो जाने के कारण कैदियों को खाना भी नहीं मिला था.

रविवार सुबह वार्ड से कैदियों को बाहर निकालते करते समय कुछ कैदी सुरक्षाकर्मियों को देखकर ‘हमे भी गोली मारो’ का नारा देने लगे. किसी तरह से सभी कैदियों को शांत करवाकर उन्हें उनके वार्ड में वापस ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.

फिर से उग्र हो गये कैदी, शुरू कर दी तोड़फोड़: जेल सूत्र बताते हैं कि इस बीच कैदी फिर से उग्र हो गये और जेल अधीक्षक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. यह भी आरोप है कि जेल अधीक्षक के दफ्तर को उग्र कैदियों ने लूट लिया. वहां अबतक जितने भी कैदियों से ड्रग्स जब्त किया गया था, विभिन्न लॉकरों से उन्हें भी लूट लिया. कई गहने व रुपये भी लूट लिये गये. रविवार को जितने भी कैदी हंगामा कर रहे थे, उनमें से अधिकतर कैदी नशे में थे.

एक नंबर वार्ड में लगायी आग, महिला वार्ड में घुसकर तोड़फोड़

जेल सूत्र बताते हैं कि इसके बाद कैदी और उग्र हो गये और किचन से सिलेंडर बाहर निकालकर एक नंबर वार्ड में आग लगा दी. कैदियों के हंगामे के बीच महिला कैदी भी हंगामा करने लगे. महिला कैदियों के हंगामे के बीच पुरुष कैदी प्रवेश द्वार तोड़कर महिला कैदियों के वार्ड में घुस गये और हंगामा कर महिला वार्ड में तोड़फोड़ करने लगे. जेल सूत्र बताते हैं कि महिला कैदियों के साथ वार्डन के साथ भी मारपीट की गयी. वार्डन के कक्ष में भी लूटपाट की गयी. इस घटना में एक महिला कैदी एवं चार पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं.

बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पाया काबू

खबर पाकर बैरकपुर कमिश्नरेट से आयुक्त मनोज वर्मा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे. कैदियों के हंगामे को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़कर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. काफी कोशिश के बाद पुलिस की टीम शाम छह बजे तक स्थिति को काबू में पाने में सफल रही. इस घटना में जख्मी लोगों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेजाकर उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें