West Bengal : अब तक एटीएम से केवल नोट निकलते ही देखा गया था, लेकिन अब कोलकाता समेत राज्य के 10 बड़े शॉपिंग मॉल में नोट के स्थान पर कपड़े का बैग निकाल रहा है.पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन के विकल्प के रूप में आमजन को वेंडिंग मशीन से कपड़े का बैग बांटने की योजना है. इस क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन में 10 का सिक्का डालते ही कपड़े का बैग बाहर आ रहा है. यह पहल राज्य के पर्यावरण विभाग की ओर से की गयी है. यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गुलाम रब्बानी ने विधानसभा में दी.
यहां मिलेंगे आपको क्लॉथ बैग वेंडिंग मशीन
सदन की कार्यवाही समाप्त होने पर पत्रकारों से बात करते हुए रब्बानी ने बताया कि प्लास्टिक के बैग पर हम पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगा सके हैं. विकल्प के तौर पर कपड़े के बैग बांटने के लिए कोलकाता समेत राज्य के 10 बड़े शॉपिंग मॉल में बैग वेंडिंग मशीनें लगायी गयी हैं. मंत्री ने बताया कि कोलकाता के विधान मार्केट, जादवपुर के 8बी बस स्टैंड के पास समेत 10 शॉपिंग मॉल में यह मशीन लगायी गयी है.
विधायक चाहें किसी भी मार्केट में लगवा सकते हैं इस मशीन को
मंत्री ने बताया कि विधायक चाहें, तो अपने क्षेत्र में किसी भी मार्केट में इस मशीन को लगवा सकते हैं. इसके लिए हर बैग पर विभाग की ओर से 10 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. राज्य को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए भी विभाग कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है. वायु की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए राज्य में करीब 200 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (एक्यूएमएस) लगाये गये हैं. इससे वायु के साथ ध्वनि प्रदूषण को भी मापा जा सकता है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, सीएम ने कहा भाजपा नेता बंगाल को..