विधानसभा में सीएम ने नौशाद को किया फोन, अटकलें तेज
मुख्यमंत्री ने आज अचानक नौशाद को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर फोन पर ही बात हुई.
कोलकाता. सोमवार को विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद थीं. इस दिन आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दिकी भी मौजूद थे. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आज अचानक नौशाद को फोन किया. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर फोन पर ही बात हुई. इससे पूर्व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सदन में नौशाद के पास पहुंचे. उन्होंने आइएसएफ विधायक को सत्र कक्ष के बाहर बुलाया. कहा कि मुख्यमंत्री उनसे बात करना चाहती हैं. इसके बाद नौशाद विधानसभा स्थित सीएम ममता बनर्जी के कार्यालय में पहुंचे. ममता ने नौशाद के साथ कुछ मिनटों तक बातचीत की. इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच किस प्रकार की बातचीत हुई. हालांकि, नौशाद ने पत्रकारों के सामने दावा किया कि दोनों के बीच फुरफुरा शरीफ को लेकर बात हुई. नौशाद फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी के भाई हैं. जबकि कई लोगों का कहना है कि तोहा सिद्दिकी ने फुरफुरा शरीफ के विकास को लेकर हमेशा सरकार के साथ पुल का काम किया है. ऐसे में नौशाद ने मुख्यमंत्री से इस बारे में बात क्यों की, इसे लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है