कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर जांच के विभिन्न चरणों वाले घोटालों पर तुरंत एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने को कहा. राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. संविधान के एक प्रावधान का उल्लेख करते हुए बोस ने कहा कि प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री को प्रदेश के मामलों के प्रशासन और कानून के प्रस्तावों से संबंधित मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों के बारे में अपने संबंधित राज्यपालों को बताना होता है. राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जांच के विभिन्न चरणों वाले घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों पर तत्काल प्रभाव से एक व्यापक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसने कहा कि इन मामलों में स्कूल सेवा भर्ती नौकरियां, राशन वितरण घोटाले व पशु तस्करी और कोयला चोरी के मामले शामिल हैं. राजभवन ने पोस्ट में कहा : वास्तव में, ये मामले कई स्तरों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और कुप्रशासन के ज्वलंत उदाहरण हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है