भारतीय न्याय संहिता व नीट के खिलाफ विस में लायेंगे प्रस्ताव
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इसका खुल कर विरोध किया है, इसलिए उन्हें एनडीए सरकार का प्रबल विरोधी भी माना जाता है. शनिवार को बंगाल के चार सहित देश के 13 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा एलान कर दिया.
कोलकाता.
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए इसका खुल कर विरोध किया है, इसलिए उन्हें एनडीए सरकार का प्रबल विरोधी भी माना जाता है. शनिवार को बंगाल के चार सहित देश के 13 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा एलान कर दिया. शनिवार को मुंबई से लौटने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य विधानसभा के अगले सत्र में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (एनइइटी) के खिलाफ प्रस्ताव लायेगी.न्याय संहिता कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ममता बनर्जी ने कहा कि इस बिल से डॉक्टर डरे हुए हैं. यह एक डरावना कानून है. इससे पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आप पत्रकारों को भी पता होना चाहिए कि इस बिल की वजह से आपकी जान भी खतरे में है. आप लोगों की स्वतंत्रता दांव पर है. कोई भी, बिना किसी सबूत के इस बिल का शिकार हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस कानून का कतई समर्थन नहीं करेगी. इसलिए हम विधानसभा के आगामी सत्र में बीएनएस यानी भारतीय न्याय संहिता और एनइइटी के खिलाफ प्रस्ताव लायेंगे.
फिल्म फेस्टिवल के लिए ममता ने अमिताभ को किया आमंत्रित
कोलकाता. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में अंबानी परिवार द्वारा आमंत्रितों की तालिका में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम था. समारोह में शामिल होने के लिए मुबंई जाने के बाद ममता बनर्जी ने अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत देश-विदेश की तमाम हस्तियों के साथ मुलाकात की. शनिवार को कोलकाता लौटने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों को यह जानकारी खुद दी. उन्होंने बताया कि अगले फिल्म फेस्टिवल के लिए उन्होंने जब अमिताभ बच्चन को आमंत्रित किया, तो उन्होंने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में शामिल होकर वह क्या करेंगे. सब भाषण तो दे दिया है. इस पर ममता ने अमिताभ से कहा कि जब सब भाषण दे दिये हैं, तो इस बार कविता सुनाइयेगा. फेस्टिवल में आपकी मौजूदगी ही काफी है. वहां पर जावेद अख्तर, शाहरुख, सचिन तेंडुलकर सहित कई लोगों से मुलाकात हुई. राजनेताओं में उद्धव ठाकरे व शरद पवार के साथ हुई मुलाकात का भी ममता ने जिक्र किया. ममता बनर्जी ने कहा कि शरद पवार के साथ उनका पुराना परिचय है. मुंबई आकर उनसे मुलाकात नहीं करूंगी, यह हो नहीं सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है