लोस के डिप्टी स्पीकर पद के लिए सीएम ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नाम सुझाया
लोकसभा स्पीकर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान देखने को मिला था.
कोलकाता. लोकसभा स्पीकर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान देखने को मिला था. हालांकि, लोकसभा के स्पीकर फिर ओम बिरला बने. अब, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के पद के लिए भी विपक्षी दलों ने दावेदारी तेज कर दी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस व अन्य घटक दलों को लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार घोषित करने का सुझाव दिया है. सूत्रों के अनुसार, सुश्री बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उक्त मामले पर बात कर चुके हैं. साथ ही ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों से भी इस पर बात की गयी है. तृणमूल के एक नेता ने बताया कि डिप्टी स्पीकर के उम्मीदवार के तौर पर अवधेश प्रसाद के नाम पर लगभग सभी की सहमति बन गयी है. इधर, यह भी बात सामने आयी है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी की फोन पर बात हुई है और उन्होंने डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर चर्चा की. फिलहाल अभी डिप्टी स्पीकर पद का चुनाव कब होगा.
इसका निर्धारण नहीं हुआ है. तृणमूल के एक नेता का कहना है कि फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद एक अलग तरह के उम्मीदवार होंगे और उनकी उम्मीदवारी एक मजबूत संदेश देगी. वह 50 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं और किसानों के बीच उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है