20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का राज्यपाल पर निशाना, अध्यक्ष के फैसले को सही ठहराया

राज्यपाल द्वारा तृणमूल के उक्त विधायकों को दी गयी चेतावनी का सीएम ने सदन में जवाब दिया.

कोलकाता. राज्य के दो नवनिर्वाचित विधायक सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन सरकार की शपथ को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ”असंवैधानिक” बताया है. अवैध तरीके से शपथ लेने वाले विधायकों पर प्रतिदिन 500 रुपये का जुर्माना लग सकता है.

इस संबंध में राज्यपाल ने उक्त विधायकों को सोमवार को ही पत्र लिख कर चेतावनी दी थी. ऐसे में विधानसभा के जारी माॅनसून सत्र के दूसरे दिन सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस पर निशाना साधा. राज्यपाल द्वारा तृणमूल के उक्त विधायकों को दी गयी चेतावनी का सीएम ने सदन में जवाब दिया.

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा : आपको दंड कौन देगा? विधायकों पर जुर्माना लगाये जाने के संबंध में सीएम ने कहा कि क्या आपको सचमुच पैसों की जरूरत है? क्या आपको जलपान के लिए पैसे की आवश्यकता है? आप कह सकते हैं, मैं व्यवस्था कर दूंगी.

असली घोटालेबाजों को नहीं किया जा रहा दंडित

सीएम ने इस दौरान राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में हुए कथित धांधली का जिक्र किया. सुश्री बनर्जी ने बताया कि जो असली हत्यारे हैं, लुटेरे हैं, जो नेट घोटाले करते हैं, उन्हें दंडित नहीं किया जाता. ऐसे लोगों को दंड कौन देगा? जो आम जनता के वोट से जीते, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है. राज्यपाल पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा : आप किसी भी राजनीतिक दल के प्रति पक्षपाती नहीं हो सकते. उन्होंने बताया कि विस अध्यक्ष व खुद विधायकों ने भी सदन में शपथ ग्रहण कराये जाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिख कर अनुरोध किया था. पर उन्होंने सब अनसुना कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें