सीएम 25 जुलाई को चार दिवसीय दौरे पर जायेंगी दिल्ली
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी 25 जुलाई को चार दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जायेंगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकती हैं.
27 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकती हैं मुख्यमंत्री
संसद में तृणमूल सांसदों से करेंगी मुलाकात, इंडिया गठबंधन के नेताओं से भी मिलेंगी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी 25 जुलाई को चार दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जायेंगी. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल हो सकती हैं. 27 जुलाई को नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की नौवीं बैठक है. वह 28 जुलाई को लौटेंगी.
सुश्री बनर्जी ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उस दौरान सीएम ने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी. लेकिन प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद केंद्र ने अब तक राज्य का बकाया नहीं चुकाया है. करीब सात महीने बाद नयी दिल्ली में एक बार फिर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात होने की संभावना है. पिछली बार मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुई थीं. अपनी जगह मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अमित मित्रा या किसी राज्य मंत्री को भेजना चाहती थीं. लेकिन नीति आयोग ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी. केंद्र सरकार ने कहा था कि गवर्निंग काउंसिल की इस उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री को मौजूद रहना चाहिए. लेकिन इस बार स्थिति अलग है. राज्य का केंद्र पर करीब एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाया है.केंद्र ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई परियोजनाओं का पैसा रोक रखा है. इस बार केंद्र में एनडीए सरकार को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए माना जा रहा है कि अगर ममता बनर्जी खुद नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर मोदी सरकार पर दबाव डालें तो राज्य की लंबित समस्याओं का कुछ हद तक समाधान हो सकता है. गौरतलब है कि 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी और केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है. वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर बार बजट सत्र के आस-पास दिल्ली आती हैं. राज्य की मुख्यमंत्री तृणमूल संसदीय दल की नेता भी हैं. दिल्ली जाकर वह पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र के लिए अभिषेक बनर्जी भी उस वक्त दिल्ली में रहेंगे. पार्टी सांसदों के साथ ही मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ भी बैठक कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है