नीति आयोग की बैठक से पूर्व पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. पीएमओ द्वारा समय मिलने पर नीति आयोग की बैठक के पहले सीएम व पीएम के बीच बैठक होने की संभावना है
प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने के लिए मुख्यमंत्री ने मांगा समय
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी 25 जुलाई को चार दिवसीय दौरे पर नयी दिल्ली जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनेवाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी.
बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. पीएमओ द्वारा समय मिलने पर नीति आयोग की बैठक के पहले सीएम व पीएम के बीच बैठक होने की संभावना है. गौरतलब है कि 27 जुलाई को नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की नौवीं बैठक है.
राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 26 जुलाई को बैठक होने की संभावना है.
सुश्री बनर्जी ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उस दौरान सीएम ने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री के आश्वासन के बावजूद केंद्र ने अब तक राज्य का बकाया नहीं दिया है. करीब सात महीने बाद नयी दिल्ली में एक बार फिर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है