16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सीएम चिंतित,नबान्न में मुख्य सचिव की जिलाधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक

अब तक मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24 परगना में डेंगू की स्थिति सबसे चिंताजनक मानी जा रही है. इन तीन जिलों में 8 'हॉटस्पॉट' की पहचान की गई है. हालांकि अन्य जिलों में डेंगू की स्थिति बहुत सहज नहीं है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित राज्य के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर राज्य के मुख्य सचिव को बैठक करने का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश के बाद साेमवार को राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने डेंगू से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी, केएमसी आयुक्त व जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि डेंगू से पूरे राज्य में 38 हजार से अधिक लोग पीड़ित हुए हैं और अब तक इससे 51 लोगों की जान जा चुकी है.

बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

  • शहरी और उप-शहरी दोनों क्षेत्रों के बाजाराें की सफाई करनी होगी.

  • डेंगू निवारक उपायों का पालन नहीं करने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जायेगी.

  • डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों और हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरित की जायेंगी.

  • प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी सुविधाओं पर फीवर क्लिनिक और डेंगू परीक्षण सुविधा 24 घंटे चालू रहेगी.

  • स्थिति में सुधार होने तक राज्यभर में डेंगू प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
कोलकाता समेत पूरे राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है

कोलकाता समेत पूरे राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में बारिश में बढ़ोतरी हुई है. इससे शहर व ग्रामीण सड़कों पर गड्ढों में पानी जमा हो गया है. यह जमा हुआ पानी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल है. ऐसे में विशेषज्ञों को डर है कि बारिश के कारण डेंगू बढ़ेगा. अब भी राज्य में प्रतिदिन 250 से 300 लोग डेंगू से प्रभावित होते हैं. कई लोग मर भी रहे हैं. मरने वालों की आधिकारिक संख्या अभी तक घोषित नहीं की गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार डेंगू से अब तक करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के अस्पतालों में भी मलेरिया के कई मरीज मिले हैं.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
तीन जिलों में डेंगू के 8 ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान

अब तक मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24 परगना में डेंगू की स्थिति सबसे चिंताजनक मानी जा रही है. इन तीन जिलों में 8 ‘हॉटस्पॉट’ की पहचान की गई है. हालांकि अन्य जिलों में डेंगू की स्थिति बहुत सहज नहीं है. डेंगू से बचाव के लिए कई सावधानियां जारी की गई हैं. डॉक्टरों ने मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी है.

Also Read: बंगाल : 24 घंटे में डेंगू से तीन लोगों की मौत, उपमेयर ने मेडिकल कॉलेज व वर्ण परिचय मार्केट का किया दौरा
आज से ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करेगा निगम

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोमवार से कोलकाता नगर निगम की ओर से नियमित ड्रोन की मदद से कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा. उन जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा, जहां निगम के स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं. सोमवार को दक्षिण कोलकाता के 102 नंबर वार्ड स्थित कृष्णा ग्लास फैक्टरी, 109 नंबर वार्ड के शहीद स्मृति पॉउड, 109 नंबर वार्ड मिनी ब्रिज और 108 नंबर वार्ड के बीआइ वंडर यूसीबी इलाके में ड्रोन उड़ा कर कीटनाशक का छिड़काव किया जायेगा. इस दौरान डिप्टी मेयर अतिन घोष भी उपस्थित रहेंगे. कोलकाता डेंगू के रोकथाम के लिए निगम की ओर से यह कदम उठाया गया है. अतिन घोष ने बताया कि अब पूजा तक नियमित रुप से कोलकाता के विभिन्न डेंगू प्रभावित वार्ड में ड्रोन के जरिए दवाओं का छिड़काव किया जायेगा. पर उन स्थानों पर ही ड्रोन उड़ाया जायेगा, जहां निगम के स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच पा रहे हैं.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
दक्षिण दमदम में डेंगू से महिला की मौत

दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड- 27 स्थित श्यामनगर निवासी एक महिला की डेंगू से मौत हो गयी. मृतका की पहचान रूना बसाक (53) के रूप में हुई है. उसे तेज बुखार की शिकायत पर 14 सितंबर को नागेरबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में डेंगू पीड़ित पायी गयी थी. इलाज के दौरान 21 सितंबर को उसकी मौत हो गयी. इसके साथ ही दक्षिण दमदम क्षेत्र में डेंगू से मरनेवालों की संख्या छह हो गयी है.

Also Read: व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें