लाइव अपडेट
यूपी के सीएम ने कहा
यूपी के सीएम ने कहा कि कुछ साल पहले यूपी में भी गुंडागर्दी होती थी, लेकिन अब वहां पर यह बंद हो गया. मैें आपसे कहना चाहता हूं कि दो महीने बाद यहां भी गुंडे अपनी जान की भीख मांगेंगे.
मोदी जी की सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया - योगी
मालदा की रैली में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है. मोदी जी की सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार मोदी जी के कल्याणकारी योजना को लागू नहीं होने देती है. यह यहां की जनता पर अत्याचार है. हमारी सरकार यहां अगर आती है तो सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा.
होलिका का किया जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में सत्ताधारी पार्टी भगवान का विरोध करती है. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि अब से कुछ दिन बाद होली है. होली के दिन होलिका को जलाया जाता है. होलिका भी भगवान का विरोध करती थी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी की एक पार्टी राम मंदिर नहीं बनने देना चाहती थी, आज उन पार्टियों की हालत देखिए. योगी ने कहा कि रामद्रोहियों को जनता जरूर सजा देगी.
मालदा में बोले योगी
मालदा की रैली में बोलते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह परिवर्तन की धरती है. बंगाल में हालात अराजक और बदहाल हो गई है.
योगी की रैली से पहले 100 से अधिक लोगों ने थामा टीएमसी का दामन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मालदा में रैली से पहले पुरोहित समाज के 100 से अधिक लोगों ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया.
अब से कुछ देर बाद रैली
पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच अब से कुछ देर बाद कांग्रेस के गढ़ मालदा के गाजोल कॉलेज ग्राउंड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सभा को संबोधित करेंगे.
मालदा में योगी
2011 की जनगणना के अनुसार मालदा में कुल 51.3% फीसदी मुस्लिम आबादी है, जिनका जिले की सभी 12 सीटों पर खासा प्रभाव है. बीजेपी की नजर नालदा के साथ साथ उनसे सटे कई जिलों पर है.
योगी की रैली आज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आज 1.40 मिनट में मालदा में जनसभा है. योगी हेलीकॉप्टर के माध्यम से यहां पहुंचेंगे. रैली को लेकर बीजेपी ने तैयारी पूरी कर ली है.
प्रदेश भाजपाकर रही है तैयारी
प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु मालदा में इस सभा की तैयारियों को अंतिम देने में पिछले कुछ दिनों से जुटे हैं. इसमें सभा के मंच से लेकर कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के साथ बैठक शामिल है.
तृणमूल ने बोला योगी पर हमला
तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंगाल में सभा करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तृणमूल कांग्रेस ने निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन श्रीरामपुर बटतला स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में किया गया. इसमें धनियाखाली की विधायक तथा मंत्री असीमा पात्र, आरामबाग की सांसद अपारूपा पोद्दार तथा हुगली जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर कबरी मन्ना शामिल थीं. तीनों नेताओं ने दीदी की योजनाओं को गिनाते हुए यहां सभा करने आये योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह अपना प्रदेश पहले ठीक से संभाल नहीं सकते और बंगाल को सीखाने आये हैं. यहां की जनता उनके बहकावे में आनेवाली नहीं है. वह इस बार दीदी को ही मुख्यमंत्री बनायेगी
लव जिहाद पर बोले योगी
लव जिहाद के सवाल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संबंधित कानून सब पर समान भाव से लागू होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कहा कि वह जब उत्तर भारत में होते हैंं, तो उन्हें कुछ और नजर आता है और जब दक्षिण में होते हैं तो पूरी तरह पीएफआइ की भाषा बोलते हैं. उसके कार्यक्रमों का समर्थन करते हैं. श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में भाजपा 350 से भी ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनायेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बंगाल के मालदा में रैली करने जा रहे हैं
रैली से पहले टीएमसी पर हमला
पश्चिम बंगाल की धरती पर कदम रखने से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा - जैसी करनी वैसी भरनी, जो जैसा करेगा, वैसा ही उसको भरना भी होगा. पश्चिम बंगाल के अंदर सत्ता प्रायोजित अपराध चल रहा है. तृणमूल के गुंडे बुजुर्गों, महिलाओं और मासूमों की हत्या कर रहे हैं. लेकिन अब ये नहीं चलेगा. भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रही है.
योगी की रैली
पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी के बीच आज कांग्रेस के गढ़ मालदा के गाजोल कॉलेज ग्राउंड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारियों में प्रदेश भाजपा ने अपनी पूरी तैयारी झोंक दी है. पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में भाजपा ने अपने आला नेताओं को उतार दिया है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब योगी आदित्यनाथ प्रचार में उतर रहे हैं.