23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीएफ की त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक

विभिन्न लंबित मामलों पर हुई चर्चा

रानीगंज. इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) की त्रिपक्षीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सीएमपीएफ, कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि भविष्य निधि और पेंशन से संबंधित जटिल मामलों के त्वरित निबटान और यथोचित प्रक्रिया का अनुपालन कर लाभुक को उसका प्राप्य सहज तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य के साथ यह बैठक संपन्न हुई. बैठक में कई आवश्यक सुझाव आये और व्यावहारिक रूप से कई लंबित मामलों पर चर्चा कर इसके यथाशीघ्र निबटान के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. उल्लेखनीय है कि उक्त समन्वय बैठक में सीएमपीएफ के क्षेत्रीय आयुक्त सोमेन चौधरी अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ सीएमपीएफ के अन्य प्रतिनिधियों के रूप में पुलक मुखोपाध्याय, तपन फौजदार व सूरज कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे. वहीं, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एससी मित्रा के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी, नोडल अधिकारी अनिल कुमार, सभी इकाइयों के कार्मिक अधिकारियों व भविष्य निधि लिपिकों ने भी बैठक में भागीदारी की. विभिन्न श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया. क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री मित्रा ने कहा कि यह इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है कि यहां के लंबित मामलों के निबटान के लिए स्वयं क्षेत्रीय आयुक्त का आगमन हुआ है और साथ ही प्रबंधन को यूनियन प्रतिनिधियों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. उन्होंने आशा जतायी कि इस त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से लंबित मामलों का निबटान तो जल्द होगा ही, साथ ही भविष्य में भेजे जाने वाले क्लेम्स के भी सही समय सेटल होने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. उपस्थित सभी के प्रति क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस त्रिपक्षीय विमर्श का सकारात्मक फल भविष्य में अवश्य देखने को मिलेगा और वे पूरी कोशिश करेंगे कि पीएफ अथवा पेंशन के मामले में उनके कामगारों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें