फुटपाथों पर अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान के बीच सीएम की बैठक आज
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद कोलकाता सहित राज्य भर में फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.
संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद कोलकाता सहित राज्य भर में फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों में कोलकाता सहित राज्य पुलिस ने हजारों की संख्या में फुटपाथ पर लगीं दुकानों को हटाया है. महानगर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में सड़कों के फुटपाथ को कब्जा कर बैठे लोगों के खिलाफ प्रशासन के लगातार चल रहे अभियान के बीच ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. यह बैठक गुरुवार को राज्य सचिवालय के पास बने नबान्न सभाघर में होगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती के साथ-साथ राज्य व कोलकाता पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों व नगरपालिका तथा लोक निर्माण विभाग के सचिव रैंक के अधिकारियों को शामिल होने को कहा गया है. इसके अलावा बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी व पुलिस आयुक्त को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले, सोमवार को राज्य सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फुटपाथ पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किये थे, जिसके बाद पुलिस पिछले दो दिनों से कोलकाता, साॅल्टलेक व न्यूटाउन के इलाकों में अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई है. राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को होने वाली बैठक में फुटपाथ पर अवैध कब्जे को लेकर विस्तार से चर्चा हो सकती है, क्योंकि अतिक्रमण हटाने के दौरान महानगर सहित कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है, क्योंकि इसकी वजह से हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट के बादल छा गये हैं. बताया गया है कि मुख्यमंत्री बैठक के दौरान नयी घोषणाएं कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है