नवनिर्वाचित सांसदों व जिलाध्यक्षों के साथ सीएम की बैठक आज

इस बार लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की 42 सीटों में से 29 पर जीत हासिल की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:27 PM

कोलकाता. इस बार लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की 42 सीटों में से 29 पर जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी शनिवार को यहां कालीघाट स्थित अपने आवास में पार्टी के नवनिर्वाचित 29 सांसदों और तृणमूल के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी. बैठक में सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी शामिल होने की बात है. उन्होंने तीसरी बार डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भारी मतों से जीत हासिल की है. तृणमूल के नवर्निवाचित सांसदों के अलावा बरानगर सीट पर हुए उपचुनाव में विजयी रहने वालीं तृणमूल उम्मीदवार सायंतिका बनर्जी भी बैठक में शामिल होंगी.

मंगलवार को सीएम ने बुलायी प्रशासनिक बैठक : गुरुवार को चुनाव आचार संहिता खत्म हो गयी. शुक्रवार को नबान्न सूत्रों ने बताया कि अगले मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में प्रशासनिक बैठक बुलायी है. बैठक में सभी मंत्रियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस आयुक्त, सभी विभागों के सचिव व प्रधान सचिवों को शामिल होने को कहा गया है. पिछले मार्च महीने से ही मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त थीं. चुनाव के दौरान कई अधिकारियों का तबादला भी चुनाव आयोग ने किया था. इस पर सीएम ने नाराजगी भी जतायी थी. अधिकारी अपने पद पर लौटेंगे या नहीं, यह देखना बाकी है.

चुनाव आचार संहिता के कारण पिछले ढाई महीने से विभिन्न परियोजनाओं का काम रुक गया था. नबान्न सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की बैठक में मुख्यमंत्री काम में गति लाने का निर्देश दे सकती हैं. साथ ही नये सिरे से दुआरे सरकार शिविर को भी शुरू करने की घोषणा कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version