संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘योग्यश्री’ योजना को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. मंगलवार को सीएम ने कहा है कि राज्य में अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के छात्र-छात्राओं के इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रशिक्षण के लिए बंगाल सरकार की ओर से चलायी जा रही योग्यश्री योजना का विस्तार किया जायेगा. अब इस योजना में अल्पसंख्यक, ओबीसी व सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “ यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी योग्यश्री योजना हमारे एससी/एसटी लड़के और लड़कियों के जीवन को स्थापित करने में बहुत सहायक साबित हुई है. इस योजना के तहत हम राज्य के एससी/एसटी छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पूरी तरह से मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा इस योजना में अब अल्पसंख्यक, ओबीसी और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जायेगा.
इसके साथ ही सीएम ने योग्यश्री योजना की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2024 की परीक्षा में योग्यश्री योजना के विद्यार्थियों ने जेइइ (एडवांस्ड) में 23 रैंक (13 आइआइटी रैंक सहित), जेइइ (मेन) में 75 रैंक, डब्ल्यूबीजेइइ में 432 रैंक और एनइइटी में 110 रैंक हासिल की. इन कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में यह परिणाम पिछले वर्ष के परिणामों से काफी बेहतर है. योग्यश्री योजना की अपार सफलता से उत्साहित होकर हम इसे बड़े पैमाने पर लागू कर रहे हैं. राज्यभर में कुल 50 केंद्र खोले गये हैं, जहां दो हजार से अधिक एससी/एसटी बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. अब 11वीं कक्षा से प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमें बच्चे बेहतर तैयारी कर सकते हैं. सीएम ने आगे कहा कि उनकी यही इच्छा है कि बंगाल से अधिक से अधिक संख्या में लड़के-लड़कियां इंजीनियर एवं डॉक्टर बनें. इसलिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है