21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का तीन दिवसीय मुंबई दौरा कल से

मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के शादी समारोह में शामिल होंगी सीएम

इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ करेंगी बैठक मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के शादी समारोह में शामिल होंगी सीएम मुंबई में उद्धव ठाकरे व शरद पवार के साथ भी करेंगी बैठक कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 11 जुलाई यानी गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर मुंबई जा रही हैं, वहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के शादी समारोह में शामिल होंगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री गुरुवार को दोपहर के समय मुंबई के लिए रवाना होंगी और वहां पहुंचने के बाद कई बैठकें भी करेंगी. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होनेवाली है, जिसमें शामिल होने के लिए अंबानी परिवार की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री 12 जुलाई को होने वाले इस शादी समारोह में शामिल होंगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुंबई दौरे के दौरान इंडिया गठबंधन के दो नेताओं उद्धव ठाकरे व शरद पवार के साथ भी अलग से बैठक करेंगी और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगी. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में मुख्यमंत्री की इन दो नेताओं से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं, अगले कुछ सप्ताह में संसद भवन में बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है, इसलिए संसद सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों की रणनीति को लेकर भी मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो इन नेताओं से बातचीत कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें