कोलकाता. कोलकाता में लगातार 10 साल से टेबल टेनिस का कोचिंग देने वाले कोच ने कोलकाता को अलविदा करने का फैसला किया है. चीनी मूल के इस कोच से अब चीन क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना चाहता है. इसलिए चीन के बुलावे पर उन्होंने कोलकाता को अलविदा कहना पसंद किया. तकरीबन 80 लोगों को टेबल टेनिस का प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले ईन व्यू अपने वतन लौट रहे हैं. वह टेबिल टेनिस कोच के रुप में 1992 में भारत आये थे. जब करार खत्म हुआ था तो वह वापस लौट गये थे. लेकिन साल 2004 में वह चीन से वापस आ गये. फिर चार साल रहने के बाद वापस चले गये और 2019 में फिर कोलकाता आ गये. साॅल्टलेक में रहते हुए वह छात्रों को टेबल टेनिस में प्रशिक्षित करते रहे. उनके छात्रों में पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व भारत, असम, ओड़िशा व उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्य के छात्र भी शामिल थे. सुबह व शाम दोनों वक्त वह छात्रों को प्रशिक्षित करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है