कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने की 26 रुपये किलो आलू बेचने की पेशकश

पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीएसए) ने खुदरा बाजार में ऊंची कीमतों के बीच राज्य सरकार को 26 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आलू की आपूर्ति करने की पेशकश की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:38 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीएसए) ने खुदरा बाजार में ऊंची कीमतों के बीच राज्य सरकार को 26 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आलू की आपूर्ति करने की पेशकश की है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल खुदरा बाजार में आलू आकार के आधार पर 37-40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है.

डब्ल्यूबीसीएसए की हुगली इकाई के एक अधिकारी ने कहा : हमने राज्य सरकार को ‘सुफल बांग्ला’ को 35 मिमी के न्यूनतम आकार के साथ 50 किलोग्राम के बोरे के लिए 1,300 रुपये (26 रुपये प्रति किलोग्राम) की दर से आलू की आपूर्ति करने का प्रस्ताव भेजा है. यह पुरानी कोल्ड स्टोरेज कीमत है. वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज की कीमत 28-29 रुपये प्रति किलोग्राम है. कोलकाता में अधिकतर आलू हुगली जिले से आते हैं.

कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा कि राज्य द्वारा संचालित ‘सुफल बांग्ला’ दुकानें प्रति परिवार तीन किलोग्राम आलू और एक किलोग्राम प्याज क्रमशः 29 रुपये और 39 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबंधित अधिकारियों को सब्जियों की ऊंची कीमतों पर काबू पाने का निर्देश दिया और 10 दिन की समय-सीमा तय की थी, जो इस सप्ताह समाप्त हो जायेगी. कृषि कार्य बल और प्रवर्तन विभाग जमाखोरी तथा मूल्य हेरफेर को रोकने के लिए खुदरा बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं. हालांकि, कीमतों में अभी तक कोई खास गिरावट नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version