पश्चिम बंगाल : बेकाबू डंपर व टोटो में भिड़ंत, सात सवार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल : पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पार करते समय सड़क के एक ओर से दूसरी तरफ जाने के क्रम में तेज रफ्तार डंपर ने टोटो को सीधी टक्कर मार दी, जिससे टोटो में सवार चालक समेत सात लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी.

By Shinki Singh | March 12, 2024 6:34 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : मंगलवार को सुबह पश्चिम बंगाल के हुगली के गुड़ाप थाना क्षेत्र के कंसाईपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर तेज गति से आ रहे डंपर व टोटो के बीच भिड़ंत हो गयी. इससे टोटो में सवार एक शिशु समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बुरी तरह घायल सातों लोगों को नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. इस बीच, घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. बर्दवान हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने एक शिशु समेत सात लोगों को मृत घोषित कर दिया.

तेज गति में एनएच-19 पार करते हुए डंपर ने टोटो को ठोका

मृतकों के नाम बिहान बेरा(2), विद्युत बेरा(29), प्रीति बेरा (22), सृजा भट्टाचार्य(20), राम प्रसाद दास(62), नूपुर दास(50) व सोमेन घोष(23) बताये गये हैं. बिहान, विद्युत व प्रीति बेरा दादपुर थाना बक्केशर क्षेत्र के निवासी थे. जबकि सृजा भट्टाचार्य (20) हुगली के वस्त्रा इलाके की निवासी और रामप्रसाद दास (62) व नूपुर दास (50), पांडुआ, रामेश्वरपुर के निवासी थे. इसके अलावा टोटो चालक सोमेन घोष(23) गुडाप थाना क्षेत्र का निवासी था. सारे शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से, हाबरा में भी करेंगी प्रशासनिक बैठक

घातक डंपर को छोड़ चालक फरार

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पार करते समय सड़क के एक ओर से दूसरी तरफ जाने के क्रम में तेज रफ्तार डंपर ने टोटो को सीधी टक्कर मार दी, जिससे टोटो में सवार चालक समेत सात लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया. हादसे के बाद डंपर को छोड़ उसका चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह स्थिति संभाली. घातक डंपर को जब्त कर पुलिस उसके चालक को तलाश रही है.

Mamata Banerjee : सीएए पर भड़कीं ममता बनर्जी कहा, पोर्टल पर जाकर अगर आपने किया आवेदन तो नागरिकता होगी रद्द

Exit mobile version