चौथे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग

तीसरे चरण के चुनाव के संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) कार्यालय चौथे चरण व पांचवें चरण की तैयारियों में जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:01 AM

संवाददाता, कोलकाता

तीसरे चरण के चुनाव के संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) कार्यालय चौथे चरण व पांचवें चरण की तैयारियों में जुट गया है. चौथे चरण के चुनाव को लेकर बुधवार दोपहर सीइओ दफ्तर में बैठक हुई. आयोग सूत्रों के मुताबिक दूसरे और तीसरे चरण की तरह चौथे चरण में भी शांतिपूर्ण चुनाव कैसे कराये जाने के लिए यह बैठक हुई. इस बैठक में सीइओ डॉ आरिज आफताब, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सह स्पेशल जनरल ऑब्जर्वर, स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर सह अन्य अधिकारी मौजूद हैं. अन्य आला अधिकारियों ने विभिन्न जिलों के जिला चुनाव अधिकारी (डीइओ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. ज्ञात हो कि चौथे चरण में राज्य के आठ लोकसभा सीट बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्दवान- पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम में वोटिंग है. इनमें से अधिकांश केंद्रों में चुनाव पूर्व और चुनाव के बाद हिंसा का इतिहास रहा है. ऐसे में आयोग का लक्ष्य है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में इतिहास को ना दोहराया जाये. इस बैठक में आयोग ने तय किया है कि चौथे चरण में केंद्रीय बल की 596 कंपनियां उतारी जायेंगी, जिनमें से केंद्रीय बलों की 578 कंपनियां बूथों की सुरक्षा करेंगी. इसके साथ ही राज्य के पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जायेगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस चरण में राज्य पुलिस के 22,676 जवानों को तैनात किया जा सकता है. वहीं 150 से ज्यादा क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) होंगी. चौथे दौर में क्यूआर की संख्या और बढ़ायी जा सकती है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौथे चरण में आसनसोल दुर्गापुर में 88 कंपनी, बीरभूम 130, कृष्णानगर 81, मुर्शिदाबाद 73, पूर्व बर्दवान 152 कंपनी और राणाघाट में 54 कंपनी केंद्र बल के जवानों को तैनात किये जाने की योजना बनायी गयी है. वहीं पांचवें चरण में केंद्रीय बलों की 762 कंपनियां तैनात की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version