22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बोलीं-विपक्ष की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रहा आयोग

निर्वाचन आयोग विपक्ष की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ममता का आरोप.

प्रतिनिधि, पुरुलिया

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग के कामकाज पर सवाल उठाया और कहा कि आदर्श आचार संहिता ‘मोदी आचार संहिता’ में बदल गयी है. निर्वाचन आयोग विपक्ष की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार शांति राम महतो के चुनाव प्रचार के लिए यहां पाड़ा थाना क्षेत्र के गुड़गुड़िया खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनके पास अभी संदेश आया है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान अल्पसंख्यकों को वोट देने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की जाती है तो आयोग कोई कार्रवाई नहीं करेगा, क्योंकि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, मोदी कोड ऑफ कंडक्ट में बदल गया है. कुछ लोग भाजपा और मोदी की दलाली कर रहे हैं. लेकिन बंगाल में हाथ देने पर जनता उन लोगों के हाथ तोड़ देगी. वे सोच रहे हैं कि कुछ लोगों को वोट नहीं देने देंगे तो हार जायेंगे, लेकिन पांच लोगों को अगर वोट नहीं देने दीजियेगा तो पांच लाख लोग तथा पांच करोड़ लोग उनके खिलाफ वोट देंगे.

सुश्री बनर्जी ने कहा: चुनाव के समय वे लोग (भाजपा) आयेंगे. आपको पैसे देंगे. पैसे ले लीजियेगा. साथ ही अपने 15 लाख रुपये भी मांग लीजियेगा. हमारी सरकार ने लोगों से जो वादा किया है, सब पूरा किया जा रहा है. लक्खी भंडार के रुपये सभी को मिल रहे हैं. सभी तरह की परियोजनाओं का पैसा सभी को मिल रहा है. इसलिए तृणमूल कांग्रेस की गारंटी ही सबसे बड़ी गारंटी है. उन्होंने कहा कि जब वह रेल मंत्री थीं, तभी से ही यहां विकास का कार्य किया गया है. यहां पर्यटन के क्षेत्र में भी काफी विकास हुआ है. यहां औद्योगिकीकरण के लिए कई कारखाने लगाये गये हैं. जहां बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है. और भी कारखाने लगाये जायेंगे. सभा में मंत्री मलय घटक, संध्या रानी टुडू व उम्मीदवार शांति राम महतो मौजूद रहे.

सहित जिले के वरिष्ठ तृणमूल नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें