चुनाव के दौरान आयोग को मिलीं 2983 शिकायतें

अखिरी चरण में कोलकाता समेत राज्य की प्रत्येक लोकसभा सीट पर हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं. वहीं, चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को कुल 2983 शिकायतें मिलीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 2:03 AM

संवाददाता, कोलकाता

सातवें व अखिरी चरण के चुनाव के दौरान राज्य की नौ लोकसभा सीट सह एक विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए. लेकिन इस अखिरी चरण में कोलकाता समेत राज्य की प्रत्येक लोकसभा सीट पर हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं. वहीं, चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को कुल 2983 शिकायतें मिलीं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) दफ्तर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोग को कुल 2983 शिकायतें मिली हैं. इस दौरान एनजीआरएस ऐप पर 1949, सी विजिल पर 179 और सीएमएस पर 855 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. जानकारी के अनुसार, चुनाव के दौरान आयोग को सीएमएस ऐप पर तृणमूल की 13, भाजपा की 267 और माकपा की 373 शिकायतें मिली हैं.

नहीं पड़े छप्पा वोट : राज्य के मुख्य निर्नाचन अधिकारी (सीइओ) ने शनिवार संवाददाताओं को बताया कि सातवें चरण में मथुरापुर, जयनगर, डायमंड हार्बर और बशीरहाट के कुछ बूथों को छोड़ कर अन्य सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100 फीसदी वेब कास्टिंग की गयी थी. ऐसे में किसी भी पोलिंग स्टेशन में छप्पा वोट नहीं पड़े हैं. लेकिन शनिवार सुबह 6.40 बजे दक्षिण 24 परगना के बेनी माधवपुर विद्यालय के पास कुछ स्थानीय लोगों ने सेक्टर ऑफिसर छोटू मंडल से एक कंट्रोल यूनिट, दो बैलेट यूनिट और दो वीवी पैट मशीन छिन कर तालाब में फेंक दिये गये थे. सीइओ ने बताया कि रिर्जव के तौर पर इन्हें रखा गया था.

उन्होंने बताया कि इस मामले में सेक्टर ऑफिसर द्वारा एफआइआर दर्ज करायी गयी है. वहीं, यादवपुर लोकसभा के गांगुली बागान इलाके में माकपा के कार्यालय में चुनाव के दौरान तोड़फोड़ की गयी है. इस मामले में एक महिला द्वारा छेड़छाड़ किये जाने के भी आरोप लगाये गये हैं. लेकिन इस संबंध में सीईओ का कहना है कि पिंटू बसाक और मानस बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. लेकिन दुष्कर्म या छेड़छाड़ के आरोप साबित नहीं हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version