भूपतिनगर की घटना पर चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

भूपतिनगर में एनआइए दल पर हमले की घटना को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 8:34 PM

कोलकाता.

भूपतिनगर में एनआइए दल पर हमले की घटना को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडेल पर इस घटना की जानकारी देते हुए भूपतिनगर थाना के प्रभारी, एसडीपीओ, राज्य पुलिस के डीजी, एसडीपीओ कोंटाई, पूर्व मिदनापुर जिला के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उधर, दोपहर 12 बजे पुलिस पर्यवेक्षक अनिल शर्मा डीजीपी के साथ चुनाव की तैयारियों पर बैठक की. वहीं इस बैठक से पहले ही अधिकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके थे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पुलिस पर्यवेक्षक अनिल शर्मा ने डीजी पुलिस से घटना की रिपोर्ट मांगी. दूसरी ओर भूपतिनगर कांड के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी आनफ-फानन में राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आयोग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव की रिपोर्ट को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को भेजी जायेगी. इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा ही इस मामले में कोई कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version