कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (डीइओ) यानी जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. रविवार को हल्दिया में अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि आयकर विभाग को इस रेड में 10 पैसा भी नहीं मिला है. ऐसे में सीइओ ने इस मामले में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर से रिपोर्ट की मांग की है. उधर, तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के कहने पर आइडी विभाग ने अभिषेक के हेलीकॉप्टर में छापा मारा है. उनका यह भी कहना है कि दो दिन पहले जलपागुड़ी में एक भाजपा नेता की निजी कार से 10 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. इस मामले में अब तक आयोग की ओर से क्यों किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.
Advertisement
अभिषेक के हेलीकॉप्टर की चेकिंंग मामले में आयोग ने मांगी रिपोर्ट
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement