अभिषेक के हेलीकॉप्टर की चेकिंंग मामले में आयोग ने मांगी रिपोर्ट

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 1:09 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर (डीइओ) यानी जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. रविवार को हल्दिया में अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि आयकर विभाग को इस रेड में 10 पैसा भी नहीं मिला है. ऐसे में सीइओ ने इस मामले में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर से रिपोर्ट की मांग की है. उधर, तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के कहने पर आइडी विभाग ने अभिषेक के हेलीकॉप्टर में छापा मारा है. उनका यह भी कहना है कि दो दिन पहले जलपागुड़ी में एक भाजपा नेता की निजी कार से 10 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. इस मामले में अब तक आयोग की ओर से क्यों किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version