नीलकंठ महादेव मंदिर में उखड़ा बर्नवाल समिति का सेवा शिविर
सोमवार को बाबा नीलकंठ मंदिर में भक्तों के लिए उखड़ा बर्नवाल कल्याण समिति की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आने वाले जो भक्त महादेव नीलकंठ को जलाभिषेक कर मंदिर से निकले उन्हें पूरी सब्जी व बुंदिया का प्रसाद खिलाया गया.
अंडाल.
सोमवार को बाबा नीलकंठ मंदिर में भक्तों के लिए उखड़ा बर्नवाल कल्याण समिति की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आने वाले जो भक्त महादेव नीलकंठ को जलाभिषेक कर मंदिर से निकले उन्हें पूरी सब्जी व बुंदिया का प्रसाद खिलाया गया. शिविर में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस संबंध में समिति के सचिव विजय बर्नवाल और उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इस शिविर को उखड़ा क्षेत्र के समस्त बर्नवाल परिवार का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है और सभी के आपसी सहयोग से इसका सफल आयोजन किया गया. रविवार की रात नौ बजे सचिव विजय बर्नवाल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों गण भी मौजूद रहे. सोमवार को प्रातः चार बजे से शिविर में प्रसाद वितरण आरंभ किया गया. उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों में केदार बर्नवाल, शत्रुघ्न बर्नवाल, महेंद्र बर्नवाल, अशोक बर्नवाल, शालीग्राम बर्नवाल, बच्चूलाल बर्नवाल, राजेंद्र बर्नवाल, गौरी शंकर बर्नवाल, जयनारायण बर्नवाल, दामोदर बर्नवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. समिति के सचिव विजय कुमार बर्नवाल ने अहिवरण महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया. समिति के उपाध्यक्ष पंकज बर्नवाल, सह कोषाध्यक्ष रवि बर्नवाल के अलावा विजय (मोना ज्वेलर्स), वीरेंद्र बर्नवाल, तपन भारती, विनय भारती, अनिल, विजय (झांझरा), दिनेश, प्रभाष, पवन एवं अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही. पंचायत सदस्य अनिल बर्नवाल(लाला) जो समिति के भी सदस्य भी हैं, कार्यक्रम में मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है