10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से मुकाबला : सर्वदलीय बैठक आज, ममता सरकार मांगेगी विपक्षी दलों से साथ

कोरोना से मुकाबले के राज्य के अन्य प्रयासों के संबंध में भी विपक्षी दलों को जानकारी दिये जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सभी विपक्षी दलों से सरकार का साथ देने की अपील करेंगी.

कोलकाता : कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक सोमवार को राज्य सचिवालय, नबान्न में होगी. शाम 3.45 बजे होनेवाली बैठक में सोमवार शाम पांच बजे से होनेवाले लॉकडाउन की बाबत विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार शाम बजे से 27 मार्च रात 12 बजे तक कोलकाता समेत विभिन्न जिलों के अधिकांश इलाकों में लॉकडाउन किये जाने की घोषणा राज्य सरकार ने की है. कोरोना से मुकाबले के राज्य के अन्य प्रयासों के संबंध में भी विपक्षी दलों को जानकारी दिये जाने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सभी विपक्षी दलों से सरकार का साथ देने की अपील करेंगी. माना जा रहा है कि विपक्षी दल भी सरकार को जनता के हित में कुछ उपाय सुझा सकते हैं.

राज्यपाल ने भी राजभवन में बजायीं तालियां कहा : राज्य व केंद्र सरकार कर रही श्रेष्ठ काम

कोलकाता. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने की दिशा में राज्य व केंद्र सरकार सर्वश्रेष्ठ काम कर रही है. शाम पांच बजे आपात कार्य से जुड़े लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए अन्य लोगों की तरह राज्यपाल ने भी राजभवन में तालियां बजायीं. मौके पर राजभवन की ओर से ड्रम भी बजाये गये.

वक्त गलतियां निकालने का नहीं :

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही बेहतरीन काम कर रही हैं. यह वक्त गलतियां निकालने का नहीं, बल्कि अगर कोई गलती होती है, तो उन्हें दुरस्त करने का है. ऐसे समय में मीडिया पर भी बड़ी जिम्मेदारी है. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की आवाज पर पूरा देश एकजुट हो गया. यही अनुशासन कोरोना को हरायेगा और भारत विजयी होगा. राज्यपाल ने यह भी कहा कि यदि कोई कोरोना से संक्रमित है या इससे जुड़े लक्षण उसे हैं, तो उसे छिपाना नहीं चाहिए. छिपाकर वह अपना और समाज दोनों का ही अहित करेगा. उसे तुरंत जारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

एकजुट होकर करेंगे मुकाबला और जीतेंगे, सर्वदलीय बैठक में भाग लेगी भाजपा

कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एकजुट होकर कोरोना आतंक से मुकाबला करने और इस महामारी को परास्त करने का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में आम लोगों को स्वत: भागीदारी पर खुशी जतायी. श्री घोष ने साॅल्टलेक स्थित आवास में शाम पांच बजे शंख बजाया, जबकि पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने भी अपने आवास में शंघ व महासचिव प्रताप बनर्जी ने घंटा बजाया.

भाजपा नेताओं ने अपने-अपने आवास पर घंटा, शंख आदि बजाकर लोगों का आभार जताया. श्री घोष ने कहा : प्रधानमंत्री जी ने जो आह्वान किया था. लोगों ने भरपूर समर्थन किया है. पूरे देश एक होकर खड़ा हो गया है. इससे लगता है कि लड़ाई में पूरा देश एक है और आगे भी पूरा देश एक रहेगा और हम जीतेंगे. देश में जैसी परिस्थिति पैदा हो रही है. विशेषज्ञ जैसा बोलेंगे, सरकार कदम उठायेगी. पश्चिम बंगाल में कई इलाकों में सोमवार से लॉकडाउन तय हुआ है.

जब तक यह पूरा नियंत्रण में नहीं आता है. जरूरी कदम उठाये जाते रहेंगे. लोगों को कुछ तकलीफ जरूर होगी, लेकिन आगे के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जो सरकार निर्देश दे रही है. सभी को उसका पालन करना चाहिए. उन्हें मानना चाहिए, क्योंकि यह ऐसा वायरस है, जो किस तरह से लोगों को संक्रमित करता है. मालूम नहीं है. एकजुट होकर लड़ना होगा. यह पूछे जाने पर क्या भाजपा सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे, श्री घोष ने कहा : पार्टी के लोग जायेंगे. अपना सुझाव भी देंगे. जो भी होगा. लड़ाई के लिए साथ रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें