विश्वभारती के प्रोफेसर के खिलाफ थाने में यौनाचार का मामला

केंद्रीय विवि की आंतरिक कमेटी से भी शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:31 PM

बोलपुर.

विश्वभारती विश्वविद्यालय में फिर छात्राओं के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. इस बार यहां की तीन छात्राओं की यौन शोषण की शिकायत पर एक प्रोफेसर के खिलाफ शांतिनिकेतन महिला थाने में केस दर्ज किया गया है. छात्राओं ने विश्वभारती की आंतरिक कमेटी से भी शिकायत की है. आरोप के अनुसार विश्वभारती के भाषा भवन के अरबी विभाग की कई छात्राओं को अतिथि प्रोफेसर आये दिन आपत्तिजनक संदेश भेजा करता था. यह भी कि छात्राओं को कभी परीक्षा में अच्छे नंबर लाने, पास होने तो कभी जिंदगी संवारने का झांसा देकर ‘रात रुकने”” को कहा जाता था. 28 मार्च को तीन छात्राओं ने विश्वभारती की आंतरिक कमेटी से भी शिकायत की है. इस संबंध में विश्वभारती के अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है. शनिवार को शांतिनिकेतन महिला थाने में तीनों छात्राओं ने जाकर शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version