भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा व भाजपा नेता गंगाधर के खिलाफ शिकायत दर्ज

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली मामले में सामने आये एक कथित स्टिंग वीडियो को लेकर बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा और भाजपा नेता गंगाधर कयाल के खिलाफ स्थानीय एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:47 PM

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली मामले में सामने आये एक कथित स्टिंग वीडियो को लेकर बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा और भाजपा नेता गंगाधर कयाल के खिलाफ स्थानीय एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी है. उक्त वीडियो में संदेशखाली दो नंबर ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल ने दावा किया है कि संदेशखाली में दुष्कर्म के आरोप फिक्स्ड थे. महिलाओं ने पैसे के बदले शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाये. संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई है. वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि रेखा ने दो हजार रुपये के बदले पुलिस में दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज करायी थी और गुप्त बयान भी दिया था. हालांकि, भाजपा ने उक्त वीडियो को फर्जी करार देते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का आरोप है कि इस वीडियो के पीछे तृणमूल का हाथ है. बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उक्त वीडियो फर्जी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version