28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप शिकायत हुई दर्ज

त्तर 24 परगना के जगदल थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांगुलीपाड़ा में एक निजी माइक्रो-लेंडिंग एजेंसी के एक कर्मचारी के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है.

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के जगदल थाना क्षेत्र के श्यामनगर गांगुलीपाड़ा में एक निजी माइक्रो-लेंडिंग एजेंसी के एक कर्मचारी के खिलाफ लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. सोमवार को माइक्रो लेंडिंग एजेंसी के प्रबंधक के समक्ष पीड़ित लोगों ने प्रदर्शन किया. गांगुलीपाड़ा में किराये पर सरला नामक माइक्रो लेंडिंग कंपनी का कार्यालय खोला गया है. उस कंपनी से आम तौर पर 50 हजार से एक लाख तक का लोन दिया जाता है. आरोप है कि लोन दिलाने के नाम एक कर्मचारी ने लोगों से ठगी की है. पीड़ितों ने माइक्रो-लेंडिंग एजेंसी के एजेंट सुरेश पात्रा के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी है. इसमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. प्रबंधक शेख जाहिदुद्दीन ने बताया कि लोन के पैसे हड़पने वाले कर्मचारी इमरान मल्लिक के खिलाफ जगदल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उससे पैसे वसूलने के बाद ठगे गये ग्राहकों को लोन की रकम का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें