शराब बिक्री का विरोध करनेवाली महिला को पीटने की शिकायत

आरोपी देवब्रत मन्ना का कहना है कि महिला गलत आरोप लगा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 1:40 AM

हावड़ा . शराब बिक्री का विरोध करनेवाली महिला को पीटने का आरोप एक व्यक्ति पर लगा है. घायल महिला का नाम योगमाया माझी है. घटना के बाद घायल महिला को उलबेड़िया शरतचंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. महिला ने घटना के संबंध में गड़चुमुक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी देवब्रत मन्ना का कहना है कि महिला गलत आरोप लगा रही है. यह घटना हावड़ा के उलबेड़िया दक्षिण विधानसभा के बालीचतुरी ग्राम पंचायत के माझीपाड़ा इलाके की है. शराब बिक्री का विरोध करनेवाली महिला भाजपा महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने घर के सामने शराब बेचने का विरोध किया था. घायल भाजपा नेता योगमाया माझी ने दावा किया कि देवब्रत मन्ना और उनके साथी उनके घर के सामने शराब का अड्डा बना रखे थे. उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके चलते उन्हें कई बार धमकियां भी मिलीं थीं. दो दिन पहले उसने गड़चुमुक पुलिस फांड़ी में इसकी शिकायत करायी गयी थी. पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. कार्रवाई तो हुई नहीं, बल्कि खबर आरोपी देवब्रत मन्ना तक पहुंच गयी. आरोप है कि खबर लगते ही उसने कई बाहरी लोगों के साथ जोगमाया के घर के सामने उत्पात शुरू कर दिया. उन्हें परेशान करने के लिए घर से सामने ही कुछ युवक शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे. जब जोगमाया ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया. योगमाया देवी का आरोप है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को पीटा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version