31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं से अत्याचार की राज्यपाल से शिकायत

विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचा भाजपा महिला मोरचा का प्रतिनिधिमंडल

विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचा भाजपा महिला मोरचा का प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता.राज्य में पिछले कुछ दिनों में महिलाओं के साथ मार-पीट की घटनाएं काफी सामने आयी हैं. कई जगहों पर महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगा है. ऐसे में प्रदेश भाजपा ने इन घटनाओं को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा ने राज्यपाल से शिकायत की है. गुरुवार को भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा महिला मोरचा का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. मोरचा की नेताओं ने इन घटनाओं को लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बंगाल में अब महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं पर सार्वजनिक रूप से अत्याचार बढ़ रहा है, अब अत्यंत खतरनाक है और राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि कूचबिहार, चोपड़ा, जगद्दल, अड़ियादह व उसके बाद बैरकपुर में महिलाओं को सरेआम पीटा गया. इन घटनाओं को लेकर तृणमूल कांग्रेस के विधायक तो महिलाओं के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. चोपड़ा के विधायक हमीदुल रहमान ने तो घटना को ही सही करार देते हुए कह दिया कि मुसलिम राष्ट्र में इस प्रकार की सजा दी जाती है. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने राज्यपाल से इन घटनाओं को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें