Loading election data...

लेकटाउन : युवती ने राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज करायी शिकायत

लेकटाउन थाने की पुलिस पर असहयोग का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:58 PM

लेकटाउन थाने की पुलिस पर असहयोग का आरोप कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत लेकटाउन थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है. युवती का आरोप है कि उसे लेकटाउन थाने में एक शिकायत करने के लिए तीन बार लौटाया गया. अंत में थाने में शिकायत दर्ज ली गयी. जानकारी के मुताबिक, युवती का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. युवती ने आरोप लगाया है कि उसे जब पता चला कि उसका प्रेमी ड्रग्स तस्करी जैसे बड़े रैकेट से जुड़ा है, तो वह उससे अपना रिश्ता तोड़ ली. इसके बाद ही उसे तरह-तरह से धमकी दी जाने लगी. यहां तक कि उसकी आपत्तिजनक तस्वीर को सोशल मीडिया में उसका नंबर देकर गलत कमेंट लिखते हुए पोस्ट किया गया. प्रेमी से विवाद के बाद चेन्नई से कोलकाता लौटते ही युवती ने लेकटाउन थाने में जाकर शिकायत की. उसका आरोप है कि वह दो जुलाई को थाने में गयी थी, लेकिन शिकायत नहीं ली गयी. उसे बार-बार यह कहकर लौटाया गया कि यह घटना दूसरी जगह की है. अंत में 10 जुलाई को शिकायत दर्ज की गयी. इधर, पुलिस के व्यवहार से नाराज होकर युवती ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की है. युवती का आरोप है कि आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत के बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version