रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष को महिला लोको रनिंग स्टाफ की शिकायतें

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा बोर्ड अध्यक्ष को दिये गये एक पत्र में कहा गया है कि महिला लोको रनिंग स्टाफ के लिए एक सुरक्षित टॉयलेट तक की सुविधा नहीं है.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 1:54 AM

कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे की महिला लोको रनिंग स्टाफ की कई शिकायतों की एक सूची रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष को सौंपा गया है. इसमें कहा गया है कि समाज में उनके समर्पण के लिए महिलाओं के सम्मान की बातें तो होती हैं, पर व्यवहार में इनकी दिक्कतें भी कम नहीं हैं. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा बोर्ड अध्यक्ष को दिये गये एक पत्र में कहा गया है कि महिला लोको रनिंग स्टाफ के लिए एक सुरक्षित टॉयलेट तक की सुविधा नहीं है. पीरियड्स की स्थिति में इन्हें नैपकिन आदि तक चेंज करने में कठिनाई पेश आती है. गर्भावस्था में इन्हें आराम की सुविधा भी नहीं दी जाती. एसोसिएशन ने मांग की है कि काम के वक्त लोकोमोटिव में ही इन्हें टॉयलेट की सुविधा मिले, इसकी गारंटी की जाये. पीरियड्स की स्थिति में इन महिला कर्मचारियों को तीन दिन का विशेष अवकाश दिया जाये, ताकि इन्हें आराम मिल सके. इसके साथ ही गर्भावस्था में इन्हें ड्यूटी में छूट दिये जाने की भी मांग की गयी है. इनता ही नहीं, महिला लोको रनिंग स्टाफ की शिकायतों के निबटारे के लिए एक अलग पद्धति भी विकसित किये जाने की मांग ऊपरोक्त सूची में शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version