20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे : 19 लेबल क्रॉसिंग पर लगाये गये ‘स्लाइडिंग बूम’

लेबल क्रॉसिंग पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने विशेष पहल करते हुए वहां ‘स्लाइडिंग बूम’ लगाने की योजना बनायी है.

संवाददाता, कोलकाता

लेबल क्रॉसिंग पर आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ने विशेष पहल करते हुए वहां ‘स्लाइडिंग बूम’ लगाने की योजना बनायी है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी. वहीं, ट्रेन परिचालन में समयबद्धता बनाये रखने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा. पूर्व रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों और खंडों में लेबल क्रॉसिंग पर ‘स्लाइडिंग बूम’ लगाने का काम शुरू हो गया है. सिग्नल और दूरसंचार विभाग के नेतृत्व में इस कार्य को पूरा किया जा रहा है.

पूर्व रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जून महीने में पूर्व रेलवे के 19 स्टेशनों के लेबल क्रॉसिंग पर ‘स्लाइडिंग बूम’ लगा दिये गये हैं. शुरुआती दौर में इन्हें बेथुदाहारी, रेजिनगर, सरगाछी, जियागंज- मुर्शिदाबाद खंड, जियागंज-भागाबंगोला खंड, भागाबंगोला- कृष्णापुर खंड, धापधापी, धापधापी-गोचरण खंड, गोचरण-दक्षिण बारासात खंड, होटोर, होटोर-मगराहाट खंड, मछलंदापुर-गोबरडांगा खंड और बारासात- सोंडालिया खंड में लगाया गया है. और 37 लेबल क्रॉसिंग पर स्लाइडिंग बूम लगाने की योजना है.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि लेवल क्रॉसिंग बूम से कोई वाहन के टकराते ही वर्तमान बूम काम करना बंद कर देता है क्योंकि इससे इंटरलॉकिंग और सिग्नलिंग सिस्टम प्रभावित होता है जिससे रेल और सड़क यातायात दोनों बाधित हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें