बीरभूम. जिले के रामपुरहाट में सोमवार को बिजली की दरों और खाद्य पदार्थ की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर टायर जलाकर राज्य और केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. बीरभूम जिला कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मिल्टन रशीद के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता , कार्यकर्ता तथा समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रामपुरहाट शहर के भारसला बाजार में सड़क पर टायर जलाकर सड़क अवरुद्ध किया गया. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हटाया. मौके पर कांग्रेस नेता मिल्टन रशीद ने कहा कि जिस तरह से राज्य में विद्युत की दरें बढ़ा दी गयी हैं और खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है उससे आम लोगों और गरीबों के ऊपर भारी बोझ बढ़ा है. राज्य और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही यह सब कुछ हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है