सड़क की मरम्मत सहित विभिन्न मांगों पर मेयर को सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से आसनसोल नगर निगम के मेयर को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:43 PM

आसनसोल.

गुरुवार को आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से आसनसोल नगर निगम के मेयर को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे. इन्होंने मेयर को चार मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए प्रसेनजीत पुईतुंडी ने बताया कि पिछले एक साल से अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर आसनसोल के विभिन्न इलाकों में सड़कों को खोदा जा रहा है लेकिन उन सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है. जिस वजह से वहां पर अक्सर हादसे हो रहे हैं. ज्ञापन के जरिए उन्होंने मेयर से यह जानने की कोशिश की है कि कब तक इन रास्तों की पूरी तरह से मरम्मत हो जायेगी. जिससे कि लोगों की परेशानी दूर हो सके. उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम में बैठे कुछ पार्षद गैर कानूनी रूप से पैसे लेकर पानी के अवैध कनेक्शन देते हैं. जिस वजह से पानी के किल्लत हो रही है. इसके बाद उन्होंने आसनसोल नगर निगम के कुछ वार्डों में बनाये गये हेल्थ सेंटर का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों रुपये खर्च कर इन हेल्थ सेंटर को बनाया गया है लेकिन ये हेल्थ सेंटर बंद पड़े हैं.

उन्होंने सवाल किया कि जब इन हेल्थ सेंटर को चलाना ही नहीं था तो इनको क्या टीएमसी का पार्टी ऑफिस बनाने के लिए बनाया गया है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हेल्थ सेंटर चल रहे हैं वह भी लोगों की ठीक से सेवा नहीं कर रहे हैं. कहीं पर डॉक्टर हैं तो नर्स नहीं हैं. नर्स हैं तो दवा नहीं है. इस पर भी ज्ञापन में आपत्ति जतायी गयी है. एक और मुद्दा डेंगूका है. उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मेयर से लेकर जिलाशासक तक सभी डेंगू को लेकर बैठक कर रहे हैं. लेकिन उस बैठक का नतीजा सामने नहीं आ रहा है.

उठाया गंदगी का मुद्दा

उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में गंदगी का अंबार है. लेकिन उसे लेकर कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पिछले साल एक युवक ने डेंगू की वजह से अपनी जान गंवा दी. प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में हर पार्षद को सालाना 30 लाख रुपये देने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि इन पैसों का खर्च कैसे होता है इस पर भी कांग्रेस नजर रखेगी और जहां पर भी भ्रष्टाचार दिखाई देगा उसे पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version