कोलकाता. पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया है. लेकिन अभी तक कांग्रेस का कोई हेवीवेट नेता प्रचार करने नहीं आया. तीसरे चरण के चुनाव को देखते हुए पहली बार हेवीवोट नेता के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे के रविवार को बंगाल आने की खबर है. वह दक्षिण मालदा के उम्मीदवार ईशा खान के समर्थन में प्रचार करने आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा तृणमूल कांग्रेस की ओर से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी व माकपा के वृंदा करात से लेकर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार समेत अन्य नेता प्रचार में शामिल हो चुके हैं. वहीं, कांग्रेस की कमान अकेले अधीर रंजन चौधरी संभाले हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है